नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की । बैठक में वाईआरएफ, वेदवन पार्क, औषधि पार्क-91, बायोडायवर्सिटी पार्क, वेटलेंड सेक्टर-54 एवं वेटलेंड सेक्टर-91, डॉग पार्क, मेघदूतम पार्क सेक्टर-50 का दोबारा से कायाकल्प किया जाए। इसके लिए सलाहकार का चयन किया जाएगा। प्राधिकरण सीईओ ने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी करने के लिए कहा है। साथ ही बेहतर ट्रांसपोर्ट के लिए सिग्नेचर ब्रिज के नीचे अंडरपास डिजाइन करने का निर्देश दिए। रोटरी और किनारों पर लगेंगे म्यूरल
उन्होंने औषधि पार्क में पहले बनाई गई दुकानों को संचालित किए जाने के लिए कहा। वेदवन पार्क के आस-पास मार्ग का विकास एवं सौन्दर्यीकरण जैसे फुटपाथ का लेवलिंग, साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य करायें जाने के निर्देश दिये गये। उद्यान विभाग के तीनों खंडों के अंतर्गत ऐसे स्थलों का चयन कर जहां कहीं पेड़ों के कारण अंधेरा रहता है उन स्थलों पर पेड़ों की गहन, तकनीकी छटाई का कार्य कराया जाए। तीनों खंडों के अंतर्गत सड़क पर रोटेरी व पूर्व में बनाये गये तिकोना का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराकर म्यूरल्स/स्कल्पचर्स स्थापित किए जाए। खराब स्कल्चपर को हटाकर नया लगाया जाए
सेक्टर-10 एवं 12 के चौराहे पर पूर्व में स्थापित खराब हो चुके स्कल्पचर को हटवा कर उसके स्थान पर नया स्कल्पचर स्थापित किया जाये। सेक्टर-38ए एवं सेक्टर-128 में बनाये जा रहे क्लॉक टावर के कार्य में प्रगति लाकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाए। महामाया फ्लाई ओवर के समीप एक्सप्रेस-वे पर 3डी स्कल्पचर (शेर की आकृति) को स्थापित किये जाने के लिए निर्देश दिए गए। डी-पार्क व सेक्टर-108 हरित पट्टिका में बनाये जा रहे तालाब का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा गया। अंडरपास का तैयार करे डिजाइन
पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे प्रस्तावित अंडरपास परियेाजना का डिजाइन तैयार कराने के लिए उप महाप्रबनधक (सिविल) को निर्देशित किया गया। एडॉप्टेशन पर दिये गये उद्यानिकी क्षेत्रों की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा गया। प्रगतिरत जैपनिज पार्क के विकास कार्यों के अंतर्गत पार्क के मुख्य द्वार को जैपनिज गेट-वे की तर्ज पर बनाये जाए।
https://ift.tt/aeN0RJq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply