लोकगायिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट नेहा सिंह राठौड़ एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए सुर्खियों में आ गई हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया गाना जारी किया, जिसमें उन्होंने FIR दर्ज करने की और महिलाओं के खिलाफ दबाव की राजनीति पर सवाल उठाए। यह वीडियो जारी होते ही सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा और कुछ ही घंटों के भीतर इसे हजारों लाइक और शेयर मिल गए। देशभर में दर्ज FIR का मुद्दा उठाया -“कश्मीर से कन्याकुमारी तक FIR” वीडियो की शुरुआत में ही नेहा ने पंक्ति गाई- “कश्मीर से कन्याकुमारी तक बयार बा, देशवा में हमरा पे दर्ज FIR बा..!” इन पंक्तियों के जरिए उन्होंने इशारा किया कि अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामलों पर वे न सिर्फ सवाल उठा रही हैं, बल्कि इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला भी बता रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में नेहा के कई गानों को लेकर विवाद हुए और विभिन्न राज्यों में उन पर शिकायतें दर्ज की गई थीं। नया गाना उसी घटनाक्रम को दोबारा मुख्यधारा में ला रहा है। सरकार पर आरोप-‘आवाज़ उठाने पर FIR’, महिलाओं को धमकाने की संस्कृति पर तंज गाने की दूसरी पंक्तियों में नेहा ने साफ तौर पर कहा-“बात-बात पे साहेब FIR करवाना, छोड़ दो न बेटी-बहुओं को धमकाना…” इस लाइन के माध्यम से उन्होंने सरकार और प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि असहमति जताने या सवाल पूछने पर FIR दर्ज करना एक सामान्य प्रवृत्ति बनता जा रहा है। नेहा ने यह भी संकेत दिया कि कई बार महिलाओं पर दबाव बनाने, नोटिस भेजने और घरेलू स्तर पर धमकाने जैसे मामले बढ़ रहे हैं, और शासन-प्रशासन इन मुद्दों पर चुप है।
https://ift.tt/bzCF4rg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply