बरेली के इज्जतनगर इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी के पुल के नीचे पड़े लोहे के बक्से में 8 साल के मासूम का शव मिला। बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त थीं, जिससे तांत्रिक क्रिया के एंगल की आशंका और गहरी होती जा रही है। घटना से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। लोहे के बक्से में मिला मासूम सुबह हाईवे से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर नदी किनारे पड़े लोहे के बक्से पर गई। शक होने पर उन्होंने डिब्बा खोला तो अंदर बच्चे का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ जुट गई और इलाके में सनसनी फैल गई। आंखों में चोट, कई सवाल खड़े पुलिस के मुताबिक बच्चे की एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। मौके का मुआयना करने गई पुलिस टीम को आसपास कोई खून या संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे प्रतीत हो रहा है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई और उसकी लाश यहां फेंकी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया सूचना मिलते ही इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुल के नीचे लोहे के बक्से में 8 से 9 साल के लड़के की लाश बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया लगता है कि शव को किसी दूसरे स्थान से लाकर यहां डाला गया है। बच्चे का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तांत्रिक क्रिया की आशंका बच्चे की आंखों की हालत और शव को बक्से में बंद कर फेंकने की शैली को देखते हुए पुलिस तांत्रिक क्रिया की आशंका पर भी जांच कर रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे इज्जतनगर पुलिस हाईवे पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी रात में शव को फेंककर भागे होंगे। किसी वाहन के रुकने या गुजरने का क्लू मिलने की उम्मीद है।बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
https://ift.tt/qrTDhdg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply