उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में रविवार को नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम ने चिकित्सा सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से आए डॉ. अमित सक्सेना (एचओडी) और डॉ. विशाल गिरी (एचओडी फार्माकोलॉजी) ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान टीम ने ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैब और आईसीयू सहित अन्य प्रमुख विभागों की व्यवस्थाएं परखीं। मरीजों को मिल रही सुविधाओं, उपकरणों की स्थिति और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। जांच टीम ने निरीक्षण के दौरान आईपीएचएल लैब में स्वयं अपना रक्त निकलवाकर जांच कराई। इस कदम से जांच प्रक्रिया और रिपोर्टिंग सिस्टम की पारदर्शिता तथा गुणवत्ता को परखा गया। सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि टीम का स्वयं रक्त जांच कराना यह दर्शाता है कि वे जमीनी स्तर पर सेवाओं की गुणवत्ता जांचने आए थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए। यह निरीक्षण जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के तीमारदारों को बाहर की दवाएं लिखने और दलालों के सक्रिय होने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद किया गया था।
https://ift.tt/xMwtHrg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply