नेशनल पीजी कॉलेज में बुधवार को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 50 से ज्यादा छात्रों को अलग-अलग कंपनियों ने चयनित कर लिया गया। इन छात्रों को अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी होने से पहले ही नौकरी का मौका मिल गया है। प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में विप्रो, प्लैनेट स्पार्क, आईपीएच टेक्नोलॉजीज, यूडीकेए, सिग्मा ट्रेड विंग्स, क्लोवेक वेल्थ, ईज माय ट्रिप और स्टैंजा लिविंग जैसी कंपनियां शामिल हुईं। इनका हुआ प्लेसमेंट प्लैनेट स्पार्क ने साढ़े छह लाख रुपये प्रतिवर्ष के पैकेज पर बीएससी के श्रेयांश श्रीवास्तव, सिग्मा ट्रेड विंग्स ने एक लाख 80 हजार से दो लाख 40 हजार रुपये के सालाना पैकेज पर यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में अंशिका गुप्ता, दीक्षा सिंह, पलक चौहान, पार्थ, समृद्धि त्रिपाठी, संस्कृति गुप्ता, सवनीत कौर, श्यामल रस्तोगी, तान्या सिंह को चयनित किया। एग्जाम बाद होगी जॉइनिंग इसी तरह यूडीकेए ने एक लाख 80 हजार रुपये के पैकेज पर आरजू सिंह,आस्था पराशर, अक्षया त्रिपाठी, अक्षिमा सिंह, अंजली पटेल, अन्वेषा श्रीवास्तव, आस्था भार्गव, भूमिका बोस, चंचल द्विवेदी, गुंजन पुरिया, हिमांशु सिंह, इंशा गुलजार, खुशी रहेजा, कीर्ति राठौर, कृतिका व्यासपाल, लक्ष्मी गुरंग, मिली टंडन, मुस्कान निगम, प्रज्ञा मिश्रा, प्रकृति श्रीवास्तव, रिद्धिमा तिवारी, संस्कृति समेत कई अन्य के नाम शामिल हैं। चयनित छात्रों की जॉइनिंग अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद होगी। ये कंपनियां भी करेंगी हायरिंग प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के अनुसार यह सत्र की केवल शुरुआत है। आगामी सप्ताहों में जारो एजुकेशन, एचसीएल, टेक, टीसीएस, गोदरेज सहित कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां कॉलेज परिसर में प्लेसमेंट के लिए आएंगी।
https://ift.tt/GFwPYI3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply