बलिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “महंगाई भाजपा के पेट से निकली है।” पाण्डेय ने आरोप लगाया कि सरकार ने महंगाई रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा है कि महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं होगी, जबकि अयोध्या पर रोज चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में गमछा लहराने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिंदुस्तान के किसी प्रधानमंत्री को इस स्तर पर बोलते नहीं देखा। अखिलेश यादव के इस बयान पर कि बिहार में जो ‘खेल’ हुआ, वह यूपी में नहीं होगा, पाण्डेय ने सहमति जताते हुए कहा कि “यहां हम लोग भाजपा को परास्त करेंगे।” बलिया में जेल के मुद्दे पर उन्होंने सवाल उठाया कि जेल कहां चला गया। पाण्डेय ने कहा कि जेल की जमीन को मेडिकल कॉलेज के नाम पर नहीं लेना चाहिए था। उनका तर्क था कि जब मेडिकल कॉलेज बनाना था, तो जमीन अलग से अधिग्रहित की जा सकती थी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से कुछ नहीं कर रही है। पाण्डेय ने कहा, “यह तो अच्छा हुआ कि आपके यहां जेल ले लिया। हम लोगों के यहां तो अस्पताल ही कब्जा कर लिया। दूसरा जिला चिकित्सालय बनाया नहीं और जिले चिकित्सालय को थोड़ा सा जोड़कर मेडिकल कॉलेज बना दिया।”
https://ift.tt/J3PiRqH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply