सम्भल में इस्लामिक संस्था द्वारा नूरानी मस्जिद में नशा मुक्ति और समाज सुधार पर एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देशव्यापी नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा था, जो 25 से 31 दिसंबर तक चलाया गया। इसमें स्थानीय नागरिकों, युवाओं, बच्चों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अभियान के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता रैलियां भी निकाली गईं। इन रैलियों और कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशाखोरी और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने माता-पिता की नाफरमानी, चोरी, झूठ, नशा (शराब, गुटखा, तंबाकू आदि) जैसी सामाजिक बुराइयों के गंभीर दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है, बल्कि परिवार और समाज की नींव को भी कमजोर करता है। वक्ताओं ने क़ुरआन और हदीस के सिद्धांतों के आलोक में माता-पिता की आज्ञा का पालन, ईमानदारी, अच्छे आचरण और नशा-मुक्त जीवन अपनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को देश और समाज का भविष्य बताते हुए उन्हें बुरी संगत से दूर रहकर शिक्षा, चरित्र निर्माण और सकारात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अब्दुल मोबीन अत्तारी ने कहा कि समाज में बढ़ती बुराइयों को रोकने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आवश्यक हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि नशा मुक्ति केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता से ही संभव है। इस अवसर पर हाजी वसीम अत्तारी, हाजी एहसान अत्तारी, शारीक अत्तारी, फैजान अत्तारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज को नशा-मुक्त और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण बनाने का संकल्प लिया गया।
https://ift.tt/bfOlhcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply