DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नीट एडमिशन के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:कई राज्यों में कर चुके हैं 100 करोड़ की ठगी, नाम बदलकर बनवाया पासपोर्ट

लखनऊ के साइबर थाना क्राइम टीम ने अलग-अलग राज्यों में नीट और अन्य कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग राज्यों में कंसल्टेंसी खोलकर ठगी करते थे। लखनऊ में भी करोड़ों की ठगी करके ऑफिस बंद करके फरार हो गए थे। ठग करीब 100 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित ने बताया नीट और अन्य कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को कठौता झील के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान औरंगाबाद बिहार निवासी अभिनव शर्मा (35) उर्फ प्रेम प्रकाश विद्यार्थी उर्फ राजीव सिंह उर्फ संजीव सिंह उर्फ सर्वेश शुक्ला पुत्र सरदार सिंह और समस्तीपुर बिहार निवासी संतोष कुमार (34) पुत्र प्रेम चौरसिया निवासी दाल सिंह सराई के रूप में हुई। बीटेक पास है आरोपी अभिनव शर्मा बीटेक मैकेनिकल है। दूसरा आरोपी संतोष 12वीं पास है। आरोपी प्रेमशंकर ने बताया कि वह एमबीबीएस/ इंजीनियरिंग/बी फार्मा व अन्य कोर्सों में एडमीशन के नाम पर अलग-अलग राज्यों में ठगी करता था। आरोपी इसके पहले भी जेल जा चुका है। पटना से सहारनपुर पेशी पर जाते समय ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। फरारी के समय अन्य सहयोगियों के पहचान पत्र लेकर अलग अलग शहरों में एडमीशन कन्सल्टेंसी खोलकर सोशल मीडिया साइट्स पर अपने कन्सल्टेंसी का एडवर्टाइजिंग करते हुए ओपन प्लेटफार्म से डेटा परचेज करता था। अपने द्वारा तैयार किए गए आफिस से कालिंग के द्वारा कम मार्क्स वाले बच्चों और उनके अभिवावकों कॉल कराता था। कन्सल्टेंसी आफिस बुलाकर तथा उन्हें अपने अच्छे संस्थान में एडमीशन का भरोसा देते हुए संस्थान के नाम से डिमांड ड्राफ्ट, आनलाइन, कैश धनराशि प्राप्त कर ठगी करता था।


https://ift.tt/zcOKqHp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *