गोंडा जिले में 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क-बेंच आपूर्ति के लिए चयनित फर्म से 2.25 करोड़ रुपए कमीशन मांगने के मामले की जांच ठंडे बस्ते में पड़ गई है। इस मामले में निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपियों को हाईकोर्ट और निचली अदालतों से भी कोई राहत नहीं मिली है। इस पूरे मामले की जांच पिछले 49 दिनों से सीओ सिटी आनंद राय द्वारा की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने शिक्षा विभाग से टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी फाइलें उपलब्ध कराने के लिए कई बार नोटिस जारी की है, लेकिन विभाग जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। निलंबित BSA अतुल कुमार तिवारी ने लखनऊ हाईकोर्ट में अपने निलंबन को गलत बताते हुए बहाली की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे भी कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। इसी मामले में शामिल जिला समन्वयक प्रेम शंकर मिश्रा की अग्रिम जमानत याचिका भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। उन्हें भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। वादी मुकदमा मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि यह भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला है और शासन स्तर पर अतुल कुमार तिवारी के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है। मनोज कुमार पांडे ने कहा कि उन्होंने अपना बयान और सभी संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। हम चाहते हैं गोंडा पुलिस से की पुलिस इस पूरे मामले में गंभीरता से ईमानदारी पूर्ण कम करें क्योंकि यह लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं। शिक्षा विभाग क्यों सहयोग करेगा जब उसके ही अधिकारी और कर्मचारी शामिल है पुलिस को वहां पर छापेमारी करके फाइल अपने कब्जे में लेना चाहिए। वहीं सीओ सिटी आनंद राय ने बताया कि पूरे मामले को लेकर के जांच की जा रही है कई बार शिक्षा विभाग को नोटिस दिया गया है कई कागजात मांगे गए हैं, लेकिन वह कागजात नहीं मिल रहे हैं। इसलिए जांच प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है एक बार फिर से शिक्षा विभाग को जांच में सहयोग के लिए पत्र भेजा गया है। कोर्ट के आदेश पर गोंडा के नगर कोतवाली में मनोज कुमार पांडे ने मुकदमा दर्ज करवाया था और जिसकी जांच मेरे द्वारा की जा रही है जल्द ही पूरी मामले की जांच करके हम न्यायालय को रिपोर्ट देंगे।
https://ift.tt/5DsWISl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply