मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में जीएसटी विभाग के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर रात हरपुर के पास हुई, जब इंस्पेक्टर पशु को बचाने के प्रयास में अपनी बाइक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बगल में लगी लोहे की पाइप से टकरा गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय श्रीराम यादव के तौर पर हुई है। वह मिश्रौली सलहाबाद, थाना कोतवाली के निवासी थे। श्रीराम बेंगलुरु में जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे और दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे श्रीराम यादव अपने घर से बाइक पर एक निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हरपुर के पास पहुंचने पर, सड़क पर अचानक एक पशु आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर के बगल में लगी लोहे की पाइप से जा टकराई। इस टक्कर से श्रीराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के जरिए परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है, और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/EnD0ykx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply