मुरादाबाद। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट द्वारा नितिन नवीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर कायस्थ समाज में उत्साह देखा गया। समाज के सदस्यों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदीप सक्सेना एडवोकेट ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज से नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से समाज का सम्मान बढ़ा है। यह नियुक्ति दर्शाती है कि भाजपा में समाज के हर वर्ग को अवसर मिलता है। प्रदीप सक्सेना ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद कायस्थ समाज से देश को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेता मिले। उन्होंने कहा कि अब भाजपा द्वारा नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर कायस्थ समाज के महत्व को और स्थापित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदीप सक्सेना एडवोकेट, सचिन सक्सेना, अरविंद सक्सेना, बी.के. सक्सेना, स्वीटी सक्सेना, मधु सक्सेना, दीपाली सक्सेना, आशीष सक्सेना एडवोकेट, सार्थक सक्सेना और राजेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/SubtjG0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply