बांदा में जिला उद्योग व्यापार मंडल ने निजी फिटनेस सेंटरों में धांधली रोकने और वाहन स्वामियों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। व्यापार मंडल ने ज्ञापन में बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने प्रत्येक जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोलने के निर्देश जारी किए थे। इसका उद्देश्य पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाना था। हालांकि, वर्तमान में अधिकांश जिलों में केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है। एकमात्र फिटनेस सेंटर होने के कारण वाहन स्वामियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनसे अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि निजी फिटनेस सेंटर शुरू होने के बाद सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए। साथ ही, सभी सेंटरों की नियमित निगरानी की जाए और वाहन स्वामियों की शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल शुरू किया जाए। इसके अलावा, व्यापार मंडल ने प्रत्येक जिले में एक स्थायी निरीक्षण समिति गठित करने की मांग की है। इस समिति में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और स्थानीय ट्रांसपोर्ट से संबंधित दो व्यक्तियों को शामिल करने का सुझाव दिया गया है। व्यापार मंडल ने उम्मीद जताई है कि इन उपायों से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि वाहन मालिकों को राहत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।
https://ift.tt/sRMui6t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply