महराजगंज जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। उसे उसका प्रेमी निचलौल के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया था। सोमवार को युवती की हालत गंभीर होने पर अस्पताल संचालक उसे सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने युवती को निचलौल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा को दोपहर में राहगीरों से सूचना मिली कि यादव चौराहा के पास सड़क किनारे एक युवती घायल अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई। पुलिस के अनुसार, मृत युवती की उम्र लगभग 21 वर्ष थी और वह अविवाहित थी। वह गर्भवती थी और उसका प्रेमी श्याम कुमार, जो खेसरारी भरपटिया गांव का निवासी है, उसे इलाज के लिए रविवार शाम को निजी अस्पताल लाया था। इलाज के दौरान युवती की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद अस्पताल संचालक उसे अस्पताल के बाहर सड़क पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने युवती के प्रेमी श्याम कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
https://ift.tt/X1nVbjF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply