संतकबीर नगर के पटखौली स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका की पहचान गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के झुडिया बाबू निवासी हरिओम की पत्नी पिंकी (37) के रूप में हुई है। पिंकी की जेठानी रेनू ने बताया कि पिछले नौ माह से पिंकी का इलाज इन्हीं डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था। बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजन पिंकी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां तत्काल ऑपरेशन की तैयारी की गई। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद अस्पताल के स्टाफ बोलें, अटैक आ गए है, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाइए, लेकिन उसकी मौत ऑपरेशन थिएटर में ही हो चुकी थी। डॉक्टर और स्टाफ भी फरार हो गए। पिंकी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पिंकी की जान गई है और घटना के बाद सभी जिम्मेदार डॉक्टर मौके से फरार हो गए। आक्रोशित परिजन शव को एम्बुलेंस में ही रखकर दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। घंटों चले हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/KtxRGXm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply