DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित:सकलडीहा में ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ओरवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में आने वाले मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, बीएमआई और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित आवश्यक जांचें की गईं। उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल टीम की सराहना की। तिवारी ने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। इनसे समाज के वंचित वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से पहुंच पाती हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने तथा बीमारियों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया। उन्होंने आयोजन समिति को समाजहित में किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाएं प्रदान की गईं। साथ ही लोगों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़े पहनने तथा सर्दी से बचने के लिए चिकित्सकों का परामर्श लेने का सुझाव दिया गया। इस आयोजन में भानु सिंह चौहान, डॉ बीडी मिश्रा, डॉ प्रीति मिश्रा, घनश्याम तिवारी, पुष्पा तिवारी, नागेंद्र तिवारी, बेचू तिवारी, विजय गुप्ता, संजीव मौर्या, रोहित पाण्डेय, गोलू तिवारी, संतोष तिवारी, जितेंद्र यादव, सूरज पाण्डेय, रविंद्र राजभर सहित चिकित्सक दल, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्यजन तथा क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


https://ift.tt/cs0VR4C

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *