सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में नाश्ता बनाने के दौरान एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई। नाश्ता बना रही महिला ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग बुझाने की कोशिश में उसका पति झुलस गया। घायल पति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड 2, भगतसिंह नगर मोहल्ला डिबुलगंज निवासी रहीस खान ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनकी बहू नाश्ता बना रही थी। अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे बहू ने शोर मचाया और सुरक्षित बाहर निकल गई। आवाज सुनकर उनका बेटा इम्तियाज शेख मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग बुझाने के दौरान इम्तियाज बुरी तरह झुलस गया। उसे तत्काल नगर के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इम्तियाज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना के बाद सिलेंडर को किसी तरह किचन से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया। सिलेंडर घंटों तक धू-धू कर जलता रहा, लेकिन अग्निशमन की टीम मौके पर नहीं पहुंची। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा टल गया।
https://ift.tt/gLvjWIf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply