DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नालों से गुजर रही पेयजल-पाइपलाइनों का डीएम ने किय निरीक्षण:मध्य प्रदेश घटना के बाद दूषित पानी पर जताई नाराजगी

देवरिया में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने नगर क्षेत्र में नालों से गुजर रही पेयजल पाइपलाइनों का औचक निरीक्षण किया। मध्य प्रदेश में दूषित पानी से हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान पाइपलाइनों की स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। ओवरब्रिज के समीप एसएसबीएल इंटर कॉलेज, देवरिया के पास निरीक्षण में पाया गया कि कुछ पेयजल पाइपलाइनें खुले नालों के बीच से गुजर रही थीं। इस स्थिति को जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत गंभीर और जोखिमपूर्ण माना गया। जिलाधिकारी ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद देवरिया और जल निगम के अधिकारियों को ऐसे सभी स्थलों को चिन्हित करने का आदेश दिया, जहां पेयजल पाइपलाइनें नालों के संपर्क में हैं। निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए तत्काल कवरिंग कराई जाए। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नाले का दूषित पानी किसी भी स्थिति में पेयजल लाइन के संपर्क में न आ सके। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आवश्यक तकनीकी और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी के इस निरीक्षण और सख्त निर्देशों के बाद नगर प्रशासन और जल निगम में हलचल देखी गई। अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी आपदा से बचने के लिए सभी जोखिमपूर्ण पाइपलाइनों को जल्द ही सुरक्षित कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/RxB98Ib

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *