कानपुर के पनकी में बीते 13 दिन पूर्व मिले शव की सोमवार को शिनाख्त हुई। बीते 19 तारीख को बुजुर्ग ग्वालियर से अपने गांव गजनेर के करारी गांव के लिये निकले थे। घर ना पहुंचने पर परिजन लगातार खोजबीन में जुटे थे। मगर उनका कुछ पता नहीं चला कानपुर देहात के गजनेर के कुरारी गांव निवासी श्याम सिंह किसान है। परिवार में पिता कप्तान सिंह (75) मां राम दुलारी बड़े भाई भूप सिंह, काके रामू, है। श्याम ने बताया की पिता जी बीते 4 दिसंबर को ग्वालियर में रहने वाली बहन रमन के घर में बस द्वारा एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां पिता जी की तबियत खराब होने पर वह एक सप्ताह वहीं रुक गए थे बीते 18 दिसंबर को वह घर आने के लिये ग्वालियर रेलवे स्टेशन से बरौनी एक्सप्रेस में बहनोई व बहन ने उन्हें बैठा दिया था। कानपुर सेन्ट्रल पर सात बजे ट्रेन आने का समय था। छोटा भाई काके पिता जी को लेने के लिये सेंट्रल स्टेशन गया था। ट्रेन आकर चली गई मगर पिता जी नहीं मिले तो उसने फोन कर परिजनों को बताया। जिसके बाद सभी पिता जी खोजबीन शुरू की। दो दिन तक उनका कुछ पता ना चलने पर कानपुर सेंट्रल से ग्वालियर तक पिता के पोस्टर भी छपवा कर लगवाएं मगर कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया पर पिता की फोटो डालकर वायरल किया। मृतक के बेटे श्याम सिंह ने बताया की पिता वहां कैसे पहुंचे यह बड़ा सवाल है। भाई उन्हें लेने गया था। वह उसे नहीं मिले उनका बैग भी घटना स्थल पर नहीं मिला। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा की किसी ने हत्या कर शव नाले में फेंक दिया हो पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया की बीते 24 दिसंबर को एक बुजुर्ग का शव मिला था आज उनकी शिनाख्त हुई है परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है उनके द्वारा हत्या की आशंका जताई।
https://ift.tt/Vx0p1Og
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply