सोनभद्र पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज में 26 दिसंबर 2025 को हुई 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी का खुलासा किया है। इस मामले में कुख्यात नायडू गैंग के सरगना सहित एक महिला सदस्य और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है, जबकि दो बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया है। अभियुक्तों के पास से 1.35 लाख रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। यह घटना रॉबर्ट्सगंज शहर के रामलीला मैदान के पास 26 दिसंबर 2025 को हुई थी, जहां एक कार से 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी की गई थी। इस संबंध में कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी चुर्क रेलवे स्टेशन के पास छिपे हुए हैं और ट्रेन से भागने की फिराक में हैं। सोनभद्र के एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा गठित टीम ने, जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह कर रहे थे, घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नायडू गैंग के लीडर सुब्रमन्यम (पुत्र वेंकेट स्वामी, निवासी वाकीपाड़ा, करंजी खुर्द, नवापुर, महाराष्ट्र) और बालामुर्गन (पुत्र नारायण) के पैर में गोली लगी। मौके से इस गैंग के सदस्य रामू (पुत्र गणेश, निवासी कामराज नगर, थाना तिरूवेरम्बूर, जिला तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु) को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी रामू के पास से 1.35 लाख रुपये नकद बरामद हुए। उसने पुलिस को बताया कि शेष 8.45 लाख रुपये उसने अपने बैंक खाते में जमा कर दिए हैं, जिसके लिए पुलिस ने पत्राचार किया है। इस घटना में शामिल महिला अपराधी नंदिनी (पत्नी राजू, निवासी वाकीपाड़ा, पोस्ट करंजी खुर्द, थाना नवापुर, जिला नंदूरवार, महाराष्ट्र) को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसके साथ दो बाल अपचारी भी पाए गए, जिन्हें संरक्षण में लिया गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
https://ift.tt/s5OKchC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply