हरदोई के पिहानी में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी (CO) अजीत चौहान के नेतृत्व में की गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से आरोपी के ठिकाने की सटीक सूचना मिली। सूचना पर CO अजीत चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने संबंधित इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/QAdyiOP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply