मैनपुरी पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना किशनी क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 14 दिसंबर 2025 को पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी को थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम कूढ़ी निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस शिकायत के आधार पर थाना किशनी में मुकदमा संख्या 435/2025, धारा 137(2) व 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी भोगांव के मार्गदर्शन में किशनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान, पुलिस ने 15 दिसंबर 2025 को नाबालिग पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद, पुलिस ने लगातार दबिश और सुरागरसी के आधार पर आरोपी शिवम पुत्र नरेश सक्सैना को गिरफ्तार किया। आरोपी ग्राम कूढ़ी, थाना बेवर का निवासी है और उसे कूढ़ी पुल के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह, उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह और आरक्षी सूर्यदेव मलिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। किशनी पुलिस की इस कार्रवाई को नाबालिगों की सुरक्षा के प्रति पुलिस की गंभीरता के रूप में देखा जा रहा है।
https://ift.tt/f8wu74q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply