शाहजहांपुर में नाबालिग ने प्रेमी के घर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव निवासी विजय के रूप में हुई है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की का विजय से करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पड़ोसी थे और आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं, जिस कारण परिवारों की ओर से इस रिश्ते को लेकर शादी की सहमति नहीं थी। बुधवार को लड़की बकरी के लिए अजवाइन लेने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन सीधे अपने प्रेमी विजय के घर पहुंच गई। वहां उसने विजय पर भाग चलने का दबाव बनाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। टीन शेड में फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे से “जाकर मर जाओ” जैसे शब्द कह दिए। जिसके बाद वह घर से निकल आया। कुछ समय बाद लड़की ने विजय के घर में बने टीन शेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। भाई ने आरोप लगाया था कि आरोपी विजय ने घटना से एक दिन पहले उसकी बहन को मां की कसम देकर भाग चलने के लिए दबाव बनाया था। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय को चांदापुर मार्ग से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के अनुसार, मृतका की शादी परिवार ने दूसरी जगह तय कर दी थी। 15 अप्रैल को उसका विवाह होना था। भाई का कहना है कि लड़की शादी के लिए तैयार थी। लेकिन आरोपी द्वारा लगातार दबाव और धमकी दिए जाने से वह मानसिक तनाव में थी।
https://ift.tt/YU3SifE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply