देवरिया में एक नाबालिग लड़के ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत कर अपने बाल विवाह से मुक्ति पाई है। 15 वर्षीय लड़के ने बताया कि उसके पिता ने जबरन उसका विवाह एक नाबालिग लड़की से करा दिया था। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद गांव निवासी कुंदन (15) ने मोबाइल से चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन कर अपने साथ हुए बाल विवाह की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके पिता ने 22 नवंबर को उसकी इच्छा और जानकारी के बिना एक नाबालिग लड़की के साथ उसका विवाह करा दिया था। कुंदन ने शिकायत में कहा कि वह और उसकी पत्नी दोनों नाबालिग हैं और वह मानसिक रूप से इस विवाह के लिए तैयार नहीं है। शिकायत मिलने के बाद यह मामला महिला कल्याण विभाग के संज्ञान में आया। सूचना मिलते ही महिला कल्याण विभाग की कोऑर्डिनेटर अनुराधा अपनी टीम के साथ शनिवार को कोतवाली सलेमपुर पहुंचीं। इसके बाद पुलिस और विभागीय टीम शिकायतकर्ता के घर गई, जहां पति-पत्नी के रूप में रह रहे दोनों नाबालिगों को कोतवाली लाया गया। कोतवाली में दोनों के आधार कार्ड का मिलान किया गया और उनसे पूछताछ की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों की उम्र 15-15 वर्ष है, जो बाल विवाह निषेध कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों नाबालिगों को महिला कल्याण विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया। महिला कल्याण विभाग द्वारा अब दोनों बच्चों की काउंसलिंग कराई जा रही है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HspJGVu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply