शाहजहांपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी भूपेंद्र से एक मंदिर में शादी कर ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। यह मामला 30 नवंबर को पुवायां थाने में दर्ज हुआ था। एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की थी। पुलिस तब से दोनों की तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग और आरोपी पुवायां क्षेत्र के मोहम्मदी मोड़ के पास खड़े हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नाबालिग के परिवार को भी बुला लिया। परिवार ने नाबालिग की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने मंदिर में भूपेंद्र से शादी की थी और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। आरोपी भूपेंद्र हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली थाना क्षेत्र के छव्वा गांव का निवासी है। पुलिस ने नाबालिग को तुरंत महिला आरक्षी के सुपुर्द किया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
https://ift.tt/3hIstCb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply