अमरोहा में एक नाबालिग बच्चे के साथ पुलिस चौकी पर मारपीट और करंट लगाने का आरोप लगा है। बच्चे को पर्स चोरी के शक में पकड़ा गया था। उसके पिता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। शिकायतकर्ता फुरकान पुत्र यासीन, निवासी मोहल्ला कुरैशी ने मंगलवार को अमरोहा कलेक्ट्रेट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को शाम 4 बजे उनके 10 वर्षीय बेटे आसिम को तीन अन्य बच्चों के साथ भूड़ चौकी पुलिस ने एक बैंकेट हॉल से पर्स चोरी के आरोप में पकड़ा था। फुरकान का आरोप है कि चौकी पर तैनात सिपाही नीतीश ने 18 हजार रुपए लिए और उनके बेटे के साथ मारपीट की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिपाही ने बच्चे को करंट लगाया, जिसके निशान उसके शरीर पर देखे गए हैं। पिता ने यह भी बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो चौकी के सिपाही ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में सीओ सिटी अभिषेक यादव ने कहा है कि आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/5sMg02u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply