सिद्धार्थनगर जिले की खेसरहा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, खेसरहा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का एक गंभीर मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस को सफलता मिली। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मरवटिया मोड़ के आसपास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान असलम पुत्र मोहम्मद हैयुम निवासी छोटा बेलउख, थाना खेसरहा, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। उस पर अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच अभी जारी है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रविप्रताप सिंह सेंगर, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल ज्ञानेश्वर चौहान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/Dgvn3ul
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply