कानपुर सुपर 100 के तत्वावधान में आयोजित कानपुर वॉक का शुभारंभ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा किया गया। नाना राव पार्क से प्रारंभ होकर ग्रीन पार्क तक आयोजित इस वॉक में जिलाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पूर्ण सहभागिता की। डीएम ने कहा कि कानपुर की पहचान को नई दिशा देने हेतु यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें शहर के विविध क्षेत्रों के स्थापित व्यक्तित्व एक मंच पर आए हैं। कानपुर को खुशहाल स्वरूप देने हेतु हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें ऐसी सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी जो लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दे। 2026 तक विस्तृत रोडमैप तैयार कर शहर को सौंपना कानपुर सुपर 100 के संस्थापक डॉ. सुधांशु राय ने बताया कि इस समूह में 100 विशेषज्ञ शामिल हैं तथा हमारा लक्ष्य 2026 तक कानपुर के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर शहर को सौंपना है। इसी उद्देश्य से आगामी समय में ‘कानपुर कॉन्क्लेव’ का आयोजन भी प्रस्तावित है। संयोजक अनिल गुप्ता ने बताया कि यह वॉक कानपुर सुपर 100 के शुभारंभ का कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य आमजन में अपने शहर के प्रति सकारात्मक भावना को जागृत करना है। कार्यक्रम का संचालन बिरजू एवं मुस्कुराए कानपुर की सचिव दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर चैतन्य अरुण पुरी महाराज, रिटायर्ड आईपीएस रतन श्रीवास्तव, डॉ. उमेश पालीवाल, विमल झाझरिया, बलराम नरूला और डॉ. शरद बाजपेई आदि रहे।
https://ift.tt/asE978N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply