आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में रविवार की सुबह नहर किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अहरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान शंभूपुर पूरा गांव निवासी 30 वर्षीय मिथिलेश सिंह पुत्र इंद्रसेन सिंह के रूप में हुई है। मिथिलेश का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर लेदौरा बलुअहवा गांव के समीप मौनी बाबा कुटी के पास एक मुर्गी फार्म के बगल पेड़ के नीचे पड़ा मिला। शव नीला पड़ चुका था और मुंह से खून निकल रहा था। रविवार सुबह करीब आठ बजे खेत की ओर जा रहे किसानों की नजर शव पर पड़ी। पहले उन्हें लगा कि कोई व्यक्ति नशे की हालत में पड़ा है, लेकिन पास जाकर देखने पर कोई हरकत न होने से उन्होंने शोर मचाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वाराणसी में पीओपी कारीगरी कर रहा था ंमिथिलेश शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार मिथिलेश पिछले करीब 15 दिनों से वाराणसी में पीओपी कारीगरी का काम कर रहा था और कई दिनों से घर नहीं आया था। अचानक गांव के पास उसका शव मिलने से परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक को पहले जहर दिया गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या की गई। घटनास्थल के पास बाइक के आने-जाने के निशान भी मिले हैं, जिससे आशंका है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहां लाकर फेंका गया। मृतक के शारीरिक रूप से मजबूत होने के कारण पुलिस एक से अधिक लोगों की संलिप्तता की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे एसएचओ और सीओ वहीं, अहरौला थाना एसएचओ अमित मिश्रा ने गहन जांच की और मृतक की मां वैजंती माला को सांत्वना देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बूढ़नपुर सीओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
https://ift.tt/54eFcIy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply