बिजनौर के नहटौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में डिलीवरी के दौरान एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। नहटौर थाना क्षेत्र के राजपुर नन्हेड़ा गांव निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे वह अपनी पत्नी मधु देवी को जांच के लिए सरकारी अस्पताल लाए थे। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं और शाम करीब 5 बजे डॉक्टर ने सामान्य डिलीवरी की बात कही थी। सुरेश कुमार के अनुसार, एक बच्चे की डिलीवरी तो सफलतापूर्वक हो गई, लेकिन दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए स्टाफ ने शाम 5 बजे से 6 बजे तक प्रयास किए। इसके बाद रात 8 बजे उन्हें बताया गया कि मरीज को किसी निजी अस्पताल ले जाया जाए, जहां ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।निजी अस्पताल में हुए ऑपरेशन के दौरान एक बच्चा मृत पाया गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत सिर पर अत्यधिक दबाव पड़ने के कारण हुई है। सुरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी ने भी पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
https://ift.tt/AQYJRfL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply