कासगंज के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव गणेशपुर में बुधवार देर रात होमगार्ड के कंपनी कमांडर मंगल सिंह शराब के नशे में इस क़दर टल्ली हो गए कि पूरा इलाका हंगामे से दहशत में आ गया। स्थानीय लोगों से अभद्रता, धमकियां और गाली-गलौज करते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। वीडियो व सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मंगल सिंह अपने वाहन से लड़खड़ाते हुए उतरते हैं और वहां मौजूद लोगों से बेहूदे तरीके से उलझ पड़ते हैं। नशे की हालत इतनी खराब कि न पैर संभल रहे थे, न बात। ग्रामीण उन्हें रोकने व शांत कराने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, लेकिन वे किसी की सुनने को बिल्कुल तैयार नहीं। वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और माहौल को और बिगाड़ देते हैं। एक कैफे में भी मचाया उत्पात हंगामा सिर्फ सड़क तक सीमित नहीं रहा।कंपनी कमांडर थोड़ी देर बाद गांव के ही एक कैफे पर जा पहुंचे और वहां भी जमकर उत्पात मचा दिया। कैफे के सामने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज पर उतर आए। कैफे संचालक और स्थानीय लोग उन्हें रोकते रहे, लेकिन नशे में धुत कमांडर किसी की बात मानने को राजी नहीं थे। पुलिस पहुंची, फिर भी नहीं आए बाज हंगामा बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि पुलिस आते ही कमांडर संयम में आ जाएंगे, लेकिन नशे में चूर मंगल सिंह पुलिसकर्मियों के सामने भी नहीं थमे। पुलिस उन्हें संभालने का प्रयास करती रही, लेकिन वे लगातार गाली-गलौज और विवाद करते रहे। यह पूरा घटनाक्रम कई ग्रामीणों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जिम्मेदार पद पर बैठा कोई अधिकारी अगर सार्वजनिक रूप से इस तरह उत्पात मचाए, तो तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि विभाग की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो के बाद मामला खूब गरमा गया है।
https://ift.tt/c1B3fAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply