अमेठी पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में पिछले 11 महीनों में जिले भर में चलाए गए सघन अभियान के तहत करीब सात करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत 17 लोगों पर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई है। पुलिस अब इन अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुटी है, जिससे नशा कारोबारियों पर और दबाव बढ़ सके। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 1 जनवरी से 30 नवंबर तक जिले में मादक पदार्थों से संबंधित कुल 173 मामले दर्ज किए गए हैं। संगठित गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, जबकि एक आरोपी पर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम है अवैध नशा कारोबार से अर्जित संपत्ति पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अब तक एक करोड़ 14 लाख 13 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है, जो अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के दौरान 6.954 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपए है। इसके अतिरिक्त, 120.940 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख 23 हजार 500 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने 0.155 किलोग्राम मारफीन, 0.112 किलोग्राम चरस और 200 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त संगठित गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह चेकिंग अभियान तथा कानूनी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
https://ift.tt/9RvLqcO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply