सीतापुर में नववर्ष की शुरुआत आस्था और भक्ति के माहौल में हुई। नए साल की पहली सुबह से ही जिलेभर के श्रद्धालु धार्मिक स्थलों की ओर रुख करने लगे। खासकर तीर्थनगरी नैमिषारण्य में सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई, जहां भक्त नववर्ष पर सुख-समृद्धि और शांति की कामना लेकर देवी-देवताओं के दर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में नैमिषारण्य स्थित प्रसिद्ध मां ललिता देवी मंदिर में भी नववर्ष की बेला पर भक्तों का पहुंचना जारी है। सुबह होते ही श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे और पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज के लिए मंगलकामनाएं कीं। हालांकि, नववर्ष के बावजूद मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ देखने को नहीं मिली, जिससे भक्तों को शांत वातावरण में दर्शन करने का अवसर मिला।
3 तस्वीरों में देखिए पूजा… सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। एहतियातन मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त करते रहे और आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर बनाए रखी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पूरी तरह सामान्य है और श्रद्धालु शांतिपूर्वक दर्शन कर रहे हैं। मां ललिता देवी मंदिर के साथ-साथ नैमिषारण्य के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई है। चक्रतीर्थ, वेदव्यास आश्रम, हनुमानगढ़ी समेत अन्य मंदिरों में भी लोग नववर्ष के अवसर पर पूजा-पाठ और दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर करने से मन को शांति मिलती है और वर्ष भर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। कुल मिलाकर, सीतापुर जिले में नववर्ष की पहली सुबह आस्था, श्रद्धा और शांति के माहौल में मनाई जा रही है। प्रशासन की सतर्कता और श्रद्धालुओं की अनुशासित मौजूदगी से धार्मिक स्थलों पर व्यवस्था सुचारु बनी हुई है।
https://ift.tt/zIXkc4u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply