जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिले के 14 केंद्रों पर होनी है। कक्षा-6 की 80 सीटों के लिए 5700 से अधिक अभ्यर्थी दावेदार हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को देर शाम डीआईओएस कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें केंद्राध्यक्षों को परीक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों की जानकारी दी गई। डीआईओएस जयराम सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा कार्य को पूर्ण निष्पक्षता, अनुशासन और उच्च स्तर की शुचिता के साथ संपन्न कराया जाए। प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से संबंधित गैर-गोपनीय सामग्री का वितरण भी किया गया। परीक्षा प्रभारी बीके सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर के प्राचार्य अंशुमान सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं पर्यवेक्षकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए परीक्षा के सफल आयोजन में आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। इस अवसर पर पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर के प्राचार्य अंशुमान सिंह, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह और आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/caybFO3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply