DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नवोदय प्रवेश परीक्षा में 1067 परीक्षार्थी अनुपस्थित:कक्षा 6 के लिए 4448 आवेदकों में से 1067 ने छोड़ी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सत्र 2026-27 की प्रवेश परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले के 12 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 4448 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1067 अनुपस्थित रहे। नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की 80 सीटों के लिए जिले भर से 4448 छात्रों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए नगर के नेशनल इंटर कॉलेज और कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज सहित कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शनिवार सुबह से ही केंद्रों पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की भीड़ देखी गई। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। परीक्षार्थियों को जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण द्विवेदी ने नेशनल इंटर कॉलेज और कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा संचालन संबंधी जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान कहीं से भी अव्यवस्था या नकल की कोई शिकायत सामने नहीं आई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि कुल 4448 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 3381 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। इस प्रकार, 1067 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने पुष्टि की कि परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई और इसमें कोई बाधा नहीं आई। परीक्षा के सफल आयोजन में नवोदय विद्यालय के उपप्राचार्य सुघर सिंह, मोहम्मद तारिक खान और अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रशासनिक सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सकी। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। परिणाम घोषित होने के बाद चयनित छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश मिलेगा।


https://ift.tt/X1ter3j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *