जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर अयोध्या में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए शनिवार को आयोजित परीक्षा में जिलेभर के बच्चों का उत्साह देखने को मिला। अयोध्या के 12 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली परीक्षा में 5256 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 3535 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थिति 67.18 प्रतिशत दर्ज की गई। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में 1811 छात्र और 1724 छात्राएं रहीं। सुबह 10 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों और विद्यार्थियों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। प्रशासन और शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में संपन्न हुई। केंद्रों पर पर्याप्त पर्यवेक्षकों की तैनाती रही, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रवेश पत्रों की सघन जांच की गई और तय समय पर केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। कक्षा-6 की 80 सीटों के लिए 3535 विद्यार्थियों का परीक्षा में शामिल होना इस बात का संकेत है कि नवोदय में प्रवेश को लेकर प्रतिस्पर्धा इस बार भी कड़ी है। परीक्षा को लेकर अभिभावकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। जिले में बनाए गए 12 परीक्षा केंद्रों में सोहावल, मसौदा, पूरा, माया, मिल्कीपुर, अमानीगंज, हैरिंग्टनगंज, बीकापुर, तारुन, रुदौली, मवाई और नगर क्षेत्र के विद्यालय शामिल रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराई गई। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र को संतुलित बताया। वहीं अभिभावकों ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की सराहना की। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के.के. मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया जाएगा।
https://ift.tt/wQxZs7y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply