बाराबंकी के नवाबगंज रजबहा पर खड़ंजा निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। बाराबंकी-हैदरगढ़ रोड स्थित नानमऊ पुल से शुरू होकर लगभग 11 किलोमीटर लंबे इस कार्य की अनुमानित लागत करीब 2.50 करोड़ रुपये है। यह निर्माण कार्य सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता (AE) राजीव की देखरेख में कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्य में मानक के विपरीत पीली ईंटों का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय नागरिक राधेश्याम वर्मा ने आरोप लगाया है कि अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता की मिलीभगत से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण कार्य की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है। नागरिकों ने इस तरह की अनियमितताओं को सरकार की छवि के लिए हानिकारक बताया है। उन्होंने जिलाधिकारी बाराबंकी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
https://ift.tt/2sxuDYE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply