DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

नववर्ष… 350 जवानों की तैनाती, ब्रेथ एनालाइजर व कैमरों से होगी निगरानी

भास्कर न्यूज | बलरामपुर नववर्ष 2026 के स्वागत और जश्न को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए बलरामपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा प्लान लागू किया गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने और हुड़दंग मचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष के दौरान जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। इसके तहत 300 से अधिक पुलिसकर्मियों और 50 से ज्यादा होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग टीमों के साथ फिक्स पिकिट लगाकर लगातार निगरानी रखी जाएगी। 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की शाम तक होटल, ढाबा, रिसॉर्ट, पिकनिक स्पॉट और पार्टी स्थलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। नशे में वाहन चलाने वालों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालन के लिए निर्धारित समय और डेसीबल सीमा तय की गई है, उल्लंघन पर डीजे जब्त होगा। धार्मिक स्थलों के आसपास भी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसपी वैभव बैंकर ने नागरिकों से सौहार्दपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की है। आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193899 और 7354440006 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है।


https://ift.tt/K90YVNT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *