नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को सोनभद्र जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। सुबह से खिली धूप के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। जिला मुख्यालय के साथ-साथ हाथी नाला, दुद्धी, म्योरपुर, रेनुकूट, चोपन और शक्तिनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ देखी गई। रॉबर्ट्सगंज के मारकुडी स्थित इकोपॉइंट पर भी काफी भीड़ उमड़ी, जहां दूर-दराज से लोग घूमने और पिकनिक मनाने आए थे। म्योरपुर के खंता और लैरा पिकनिक स्पॉट पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ रही। ठंड के सुहावने मौसम और प्राकृतिक सुंदरता ने लोगों को खूब आकर्षित किया। दुद्धी कोतवाली के अमवार क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों जैसे कनहर बांध और नगवा कनहर नदी किनारे भी लोग पिकनिक मनाते दिखे। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुद्धी पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। पुलिस ने शराबखोरी, हुड़दंग और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। चोपन नगर स्थित काली मंदिर परिसर के पार्क में भी नववर्ष के अवसर पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। यहां परिवारों और बच्चों ने नववर्ष का स्वागत किया। बच्चों के मनोरंजन और शारीरिक विकास के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पार्क में लगे रंग-बिरंगे उपकरण बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। नव वर्ष को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी कडी रही हर थाना क्षेत्र के पिकनिक स्थल पर पुलिस मुतैद रही। वही जिले भर में लोगों ने अपने-अपने तरीके से नववर्ष का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
https://ift.tt/e0hHU63
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply