नववर्ष के अवसर पर मथुरा के बलदेव स्थित प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो देर शाम तक जारी रहीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर, परिक्रमा मार्ग और आसपास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। भक्तों में भगवान के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। सुबह की मंगला आरती से लेकर शाम की आरती तक मंदिर में भक्तों की भीड़ बनी रही। श्रद्धालुओं ने श्री दाऊजी महाराज के चरणों में शीश नवाकर सुख-समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर परिसर “श्री दाऊजी महाराज की जय” के जयघोषों से गूंज उठा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन-कीर्तन और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और श्रद्धा स्पष्ट दिखाई दी। नववर्ष के अवसर पर दर्शन कर भक्त स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रवेश और निकास मार्गों पर विशेष इंतजाम किए गए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके। प्रशासन की सतर्कता के कारण दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही और श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन किए। नववर्ष पर श्री दाऊजी महाराज के दरबार में उमड़ी यह भीड़ ब्रज की धार्मिक आस्था और परंपरा का एक सजीव प्रमाण बनी।
https://ift.tt/DNXO4Z6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply