भारतीय जनता पार्टी नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका मथुरा में पहला दौरा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे। पहली बार मथुरा दौरे पर आ रहे प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम बार मथुरा आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की मथुरा जिला एवं महानगर इकाई द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां संगठन स्तर पर अंतिम चरण में हैं। जिला और महानगर इकाई करेगी स्वागत भाजपा के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे के नेतृत्व में जिला इकाई के कार्यकर्ता करमन टोल टैक्स (कोटवन बॉर्डर), कोसीकलां पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। वहीं महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एन.के. ग्रुप वृंदा पुरम, जीएलए यूनिवर्सिटी के समीप, नेशनल हाईवे पर भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में महानगर, मंडल एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के पश्चात यह पंकज चौधरी जी का पहला मथुरा दौरा है, जिसे ऐतिहासिक एवं स्मरणीय बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और उत्साह के साथ जुटे हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने स्वागत कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है । स्वागत-सम्मान कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी वृंदावन पहुंचेंगे जहां वह ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करेंगे।
https://ift.tt/mE5pSJY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply