बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक नवजात शिशु की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह नवजात बच्चा बरेली में लावारिस हालत में मिला था और चाइल्डलाइन द्वारा बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार, यह नवजात शिशु बीते 1 दिसंबर को बरेली के भोजीपुरा इलाके के अगरास गांव में एक खेतिहर क्षेत्र में लावारिस मिला था। जिला अस्पताल में भर्ती कराया ग्रामीणों की सूचना पर चाइल्डलाइन की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में लिया। बच्चे को पहले बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। बाद में, बाल कल्याण समिति बरेली के आदेश पर बच्चे को चाइल्डलाइन की देखरेख में रखा गया था। हालांकि, 25 दिसंबर को अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर उसे दोबारा बरेली जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां बाल रोग विशेषज्ञों ने उसे बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बदायूं मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान नवजात ने दम तोड़ दिया। बदायूं पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चाइल्डलाइन बरेली के कोऑर्डिनेटर सोनू ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है।
https://ift.tt/gWq75PG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply