मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरकारी नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में एक महिला से मारपीट की गई। पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खटीकपुर की है। यहां की निवासी रिंकी, पत्नी मुलायम सिंह, ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी नल से पानी भरने को लेकर उनसे विवाद किया और मारपीट की। रिंकी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने की हिदायत दी जाए। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि पीड़िता ने आज शिकायत पत्र दिया है, जिसमें गांव के ही लोगों पर मारपीट करने का आरोप है। मामले की जांच हेतु थाना अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और नल से संबंधित विवाद को भी खत्म कराया जाएगा।
https://ift.tt/JmVSaYf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply