गोंडा जिले में एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज की बीएमएस आयुर्वेद छात्रा महावीस खानम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने छात्रा के पिता द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद इस मामले में बड़ा निर्णय लिया है। आज मृतक छात्रा के पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित यह पैनल आज छात्रा का पोस्टमॉर्टम करेगा। निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। दरअसल, कल देर शाम गर्ल्स हॉस्टल के अंदर छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मौके पर पहुंचे पिता जाहिन खान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि शव खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ था, लेकिन उसके पैर जमीन से लगे थे। पिता ने इसे हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। जाहिन खान ने यह भी बताया कि उनकी बेटी को कभी कोई दिक्कत नहीं थी और वे प्रतिदिन रात में उससे बात करते थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी से मुलाकात की थी और उसे सामान भी खरीद कर दिया था, क्योंकि उनके घर में भतीजे की शादी थी। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मारा गया है उसको साइड नहीं कर सकती क्योंकि उसको किसी चीज की दिक्कत नहीं थी। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा। नगर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है। विद्यालय प्रशासन से भी इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/Jqhe6zf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply