बागपत पुलिस ने 12 नवंबर को हुए नफीस हत्याकांड में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समीम पुत्र जान अलीम और रहीस पुत्र जमीन के रूप में हुई है, जो दोनों बागपत कस्बे के ईदगाह ठाकुरद्वारा, बिजली घर के पास के निवासी हैं। पुलिस टीम ने रविवार देर शाम एक विशेष अभियान के दौरान इन्हें हिरासत में लिया। घटना 12 नवंबर की रात कोतवाली क्षेत्र में हुई थी, जहां नफीस की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमें गठित की गईं। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, घटनास्थल की जांच, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई। जांच के दौरान दोनों आरोपियों की भूमिका सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने घटना के दिन नफीस के साथ हुए विवाद और वारदात से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य बताए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने व्यक्तिगत रंजिश के चलते नफीस पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए संभावित हथियार और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं। इन साक्ष्यों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, ताकि यदि कोई और व्यक्ति इस अपराध में शामिल हो तो उसे भी कानून के दायरे में लाया जा सके।
https://ift.tt/pzmHE8G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply