बागपत में एक स्विफ्ट कार फिसलते हुए बालैनी पुल से हिंडन नदी में गिर गई। हादसे में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मेरठ में दबिश देकर लौट रहे थे। जबकि एक कांस्टेबल सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार तड़के करीब चार बजे जब घायल गुड्डू होश में आया तो उसने पुलिस व अपने परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार हिंडन नदी में एक किनारे पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। पुलिस ने कार से लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे पर बालैनी पुल के पास का है। जानिए पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना के हेड कांस्टेबल राहुल कुमार (35) निवासी बुलंदशहर और कॉन्स्टेबल कौशल शर्मा (30) निवासी अलीगढ़, ग्राम बसौद के रहने वाले अजरुद्दीन, गुड्डू और तैय्यब के साथ मेरठ में दबिश देकर कार से लौट रहे थे। मेरठ–बागपत–सोनीपत हाईवे पर बालैनी पुल के पास कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और पुल से फिसलते हुए सीधे हिंडन नदी में जा गिरी। मंगलवार तड़के करीब चार बजे घायल गुड्डू के होश में आने पर हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को मिली। बालैनी और सिंघावली अहीर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार से सभी को निकालकर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राहुल कुमार और अजरुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। घायल कौशल शर्मा, गुड्डू और तैय्यब को मेरठ रेफर किया गया। बालैनी निवासी मनोज ने बताया कि हिंडन नदी के पास बहुत ही तीखा मोड है। आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। हिंडन नदी के पुल से तकरीबन 50 मीटर नीचे कार कई बार पलटे खाने के बाद नदी में गिरी है। मेरठ की ओर से आने पर कुछ सामने नहीं दिखाई देता नहीं कोई डिवाइडर है। एसपी ने लिया जायजा, जांच जारी सूचना पर एसपी सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बालैनी थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि मेरठ से दबिश देकर लौटते समय कार अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिरी, जिसमें हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हुई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/DCZfcPH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply