बिजनौर के नगीना नजीबाबाद रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह घटना नगीना नजीबाबाद मार्ग पर हुई। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे एक गड्ढे में जा धंसा। देखिए घटना से जुड़ी 4 तस्वीर… घायल युवक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नासिर को तुरंत नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बिजनौर और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक संभवतः नशे की हालत में था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक सहित उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/oI9NxBF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply