कानपुर में जरूरतमंदों के लिए बेनाझाबर स्थित बृजेंद्र स्वरूप पार्क में तैयार किए गए ‘मंगल भवन’ के रेट तय कर दिए गए है। नगर निगम में महापौर की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यसमिति की बैठक की गई, जिसमें बीपीएल कार्ड धारक और दिव्यांगों के लिए 11 हजार रुपए शुल्क तय किया गया है। यह किरायाा एक दिन की बुकिंग का होगा। बुकिंग कराने वाले को इस शुल्क के साथ 5000 रुपए अलग से सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करने होंगे, जो बाद में लौटा दिए जाएंगे। वहीं नगर निगम, जलकल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी स्थायी कर्मचारियों को मंगल भवन की सुविधा 31 हजार रुपए में दी जाएगी। अन्य लोगों के लिए यह रहेंगे बुकिंग रेट
‘मंगल भवन’ की बुकिंग के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार भी पात्र होंगे। इसमें EWS प्रमाणपत्र धारक परिवार, जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है, उन्हें मंगल भवन की बुकिंग के लिए 51 हजार रुपए जमा करने होंगे। वहीं रजिस्टर्ड एनजीओ और सामाजिक संस्था जो जरूरतमंद लोगों के लिए सामूहिक विवाह या ऐसे काम करती हैं, उनके लिए भी मंगल भवन के दरवाजे खुले हैं। इसमें एक से 11 जोड़ों के सामूहिक विवाह पर 11 हजार, 11 से 21 हजार जोड़ों के सामूहिक विवाह पर 21 हजार, 21 से 51 जो़ड़ों के सामूहिक विवाह के लिए 51 हजार रुपए देने होंगे। शराब की रोकथाम के लिए लगेंगी मशीनें
नगर निगम कार्यसमिति की बैठक के दौरान मंगल भवन में शराब और नॉनवेज के सेवन पर रोक लगाने पर भी मुहर लगाई गई। इसमें बताया गया कि मंगल भवन के अंदर शराब और नानवेज पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। शराब का सेवन रोकने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी। जो शराब पीने वालों की पहचान करेंगी। अगर कोई शराब पीते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बारातशाला का किया गया नामकरण
कार्यसमिति की बैठक में फजलगंज में बनी नयी बारातशाला का नामाकरण स्व. गंगूबाबा बारातशाला कर दिया गया। इसके साथ ही बुकिंग के रेट भी तय कर दिए गए। इसके रेट भी मंगल भवन की तर्ज पर ही रखे गए हैं। वहीं महापौर ने सभी जोनों में नगर निगम की सभी बारातशाला व सामुदायिक केंद्रों को खाली कराने के निर्देश दिए। सभी जोनल अधिकारी 8 दिनों के अंदर इसे खाली कराकर चाभी निगम को सौपेंगे। जिसके बाद इनके शुल्क भी तय किए जाएंगे। श्रीप्रकाश के नाम पर होगा पार्क, सड़क व चौराहा
बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व निगम के पूर्व मेयर रहे श्रीप्रकाश जायसवाल को भी यासद किया गया। उनके नाम पर पार्क, सड़क और चौराहा बनाने के प्रस्ताव को भी पास किया गया। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री के जाजमऊ पोखरपुर स्थित उनके घर के सामने के पार्क को उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही उनके मकान दालमंड़ी की सड़क और शहर के एक चौराहे को उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। इन प्रस्तावों पर भी लगाई गई मुहर ……………………….. ये खबर भी पढ़िए- एयरफोर्स विंग कमांडर के ससुर ने खुद को गोली मारी:कनपटी को छूकर निकली बुलेट, कोरोना में पत्नी की मौत हुई; अकेले रहते थे कानपुर में एयरफोर्स विंग कमांडर के ससुर ने खुद को गोली मार ली। बुधवार दोपहर घर में उन्होंने सुसाइड की कोशिश की। गोली सिर को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर घर में काम कर रहा नौकर कमरे में पहुंचा तो बुजुर्ग के हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर फंसी देखी। आनन-फानन उसने पुलिस को सूचना दी। नवाबगंज थाना पुलिस ने बुजुर्ग को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया है। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/qI2iBAs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply