शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने और यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान चलाया। पुरानी शिवली रोड पर नगर निगम की अतिक्रमण टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया। नगर निगम की टीम को देखते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। जिसके बाद टीम ने अवैध अतिक्रमण और दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे साफ कराया। इस दौरान कई लोगों ने अभियान का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लोगों से बात कर उन्हें शांत कराया गया। नोटिस के बाद भी था अतिक्रमण नगर निगम ने पूरे क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण को चिन्हित करके लोगों को नोटिस जारी किए थे। लोगों से लगातार अपील की जा रही थी कि वह खुद ही अवैध अतिक्रमण को खाली कर लें। लगातार नोटिस के बाद भी अतिक्रमण कारी अपने कब्जे खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया। दुबारा कब्जा किया तो होगी कानूनी कार्रवाई नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद आरोपियों पर जुर्माने की कार्रवार्इ भी की है। अतिक्रमण करने वाले सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाया गया है, इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए है कि दुबारा ऐसा न करें। अधिकारियों ने बताया कि दुबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने बताया कि शहर में लगातार अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह अवैध कब्जे न करें। इसके बाद भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/wzyOUuH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply