14 दिसंबर को निकलने वाले विशाल नगर कीर्तन से पहले प्रशासन ने पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन सभी समस्याओं को चिह्नित किया, जिनका समाधान कार्यक्रम से पहले किया जाना जरूरी है। नगर कीर्तन के लिए गुरुद्वारा माईथान से गुरु का ताल तक पूरे मार्ग का एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, अपर नगर आयुक्त और ट्रैफिक व थाना पुलिस ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग, जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण में सामने आया कि गुरुद्वारा माईथान से घटिया चौराहा तक सीवर लाइन की समस्या है और कई जगह अनावश्यक रूप से वाहन खड़े हैं। इस पर गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कमलदीप सिंह और हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने अधिकारियों का ध्यान दिलाया। घटिया चौराहा से विक्टोरिया स्कूल तक सड़क किनारे बन रही नाली और खरंजे के कारण सड़क पर जमा मलबा भी समस्या बन रहा था। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मलबा जल्द हटाया जाएगा और मार्ग पूरी तरह साफ किया जाएगा। स्पीड कलर लैब से आरबीएस चौराहे तक बिजली की तारें काफी नीची दिखाई दीं, जबकि आरबीएस और खंदारी चौराहे पर गंदगी और जलभराव की समस्या भी उठाई गई। प्रशासन ने सभी मुद्दों का जल्दी समाधान करने का भरोसा दिया। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुख्य द्वार पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लगाने की मांग भी की गई। मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन से रूट डायवर्जन प्लान जल्द जारी करने का अनुरोध किया गया है, ताकि शहरवासी यातायात परिवर्तन की जानकारी समय से प्राप्त कर सकें। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने गुरुद्वारा गुरु का ताल पर मौजूद मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी से मुलाकात की। मार्ग की व्यवस्थाओं पर बातचीत के बाद संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने एडीएम सिटी और अपर नगर आयुक्त को सिरोपा देकर सम्मानित किया। इस दौरान समन्वयक बंटी ग्रोवर, लकी सेतिया, पाली सेठी, अर्शदीप सेठी, प्रवीण अरोड़ा, रौनक अरोड़ा सहित कई सेवादार मौजूद रहे।
https://ift.tt/5duyR3G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply