कानपुर में चल विकास कार्यों में ठेकेदार लगातार मनमानी कर रहे हैं। पेंचवर्क और सड़क निर्माण जैसे मामूली कार्यों में खानापूर्ति ही की जा रही है। यह शिकायत जोन एक के पार्षदों ने नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय से की। पार्षदों ने बताया कि ठेकेदार गुणवत्ता और मानकों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं। जिसके बाद नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि ठेकेदारों के काम की जांच कराई जाएगी। जिस जगह पर लापरवाही मिली, तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें जोन एक के पार्षद शामिल हुए। जोनल अधिकारी करेंगे अपने क्षेत्र की निगरानी नगर आयुक्त ने पार्षदों से अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करके विकास कार्यों की निगरानी करें। वहीं उन्होंने बताया कि जिस कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के काम में कमी मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसके ठेके भी निरस्त किए जाएंगे। शहर में बनवाए जाएंगे नए शौचालय पार्षदों ने नगर आयुक्त को बताया कि उनके क्षेत्र में सामूहिक शौचालय बनवाले के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजे गए हैं। लेकिन इन प्रस्तावों को अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। जबकि इलाके में शौचालय न होने के कारण आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर आयुक्त ने बताया कि जल्दी ही पेंडिंग चल रहे प्रस्तावों को पारित करके आमजनों से जुड़े काम शुरू कराए जाएंगे।
https://ift.tt/VJk74iY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply